गंगा के तटीय इलाके की जमीन जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण दलदली है : छठ व्रती एवं श्रद्धालु स्थानीय पोखर, जलाशय या अपने घरों में ही करें छठ - DC
साहिबगंज :-- उपायुक्त राम निवास यादव ने सूचित करते हुए बताया है कि जिले में छठ पर्व 30 अक्टूबर को संध्या अर्ध्य देते हुए एवं 31 अक्टूबर को प्रातः अर्थ देते हुए संपन्न किया जाना है। इस अवसर पर बड़े पैमाने पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर अर्ध्य दिया जाता है एवं पूजा - अर्चना की जाती है।
जहां श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी, तालाब एवं सरोवर में नहाते हुए भगवान सूर्य की पूजा करने की परंपरा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष गंगा नदी में अत्यधिक वृद्धि से गंगा स्थित सभी तटीय घाट जलमग्न होने के कारण किनारे में ही काफी गहराई व जमीन दलदली हो गई है, जिसके कारण छठ पर्व के समय दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है।
इस अवसर पर पूर्व एहतियात बरतने, विशेष सतर्कता व कड़ी निगरानी रखने के साथ - साथ सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने के लिए एवं धार्मिक भावनाओं को आहत कर किसी भी अन्य कारण से उत्पन्न संप्रदायिक तनाव पर नियंत्रण करने के साथ - साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी या तस्वीर प्रसारित किए जाने पर रोक रहेगी।
रास्तों में वाहनों की अधिकता के कारण भारी जाम को देखते हुए छठ घाट के मुख्य मार्ग एवं घनी आबादी वाले क्षेत्र में यातायात नियंत्रण किया जाएगा। छठ घाटों में महिलाएं संध्या में लौटती हैं तथा प्रातः कालीन अर्ध्य के लिए बहुत सवेरे घाट के लिए जाती हैं। इस दौरान छठ व्रत में अर्ध देने के लिए घर से निकल जाने पर इलाका सुनसान हो जाता है। ऐसी स्थिति में घरों में चोरी की आशंका बढ़ जाती है, इसके निवारण हेतु पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कराने हेतु पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
पर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ होने वाले स्थान, यथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले चौक - चौराहा आदि स्थानों पर निगरानी रखने के साथ-साथ रेल लाइन किनारे अवस्थित छठ घाटों और रेल लाइन पर छठ घाट पर जाने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने हेतु पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ - साथ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज एवं राजमहल को अपने-अपने क्षेत्रों में अवस्थित विभिन्न चौक- चौराहों पर विधि व्यवस्था संधारण सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों की नियुक्ति एवं गंगा नदी में प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया है।
साहिबगंज - मनिहारी पब्लिक फेरी के प्रबंधक को दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर को राजमहल एवं गंगा नदी में एक लंच तैयार हालत में तथा गोताखोरों की टीम उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी दुर्घटना की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर की टीम प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
सभी अंचल अधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी भी इस दौरान भ्रमणसील रहेंगे।
इसके अलावा उपायुक्त राम निवास यादव ने छठ पर्व को देखते हुए सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे गंगा घाटों की स्थिति व सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय तालाब, पोखर अथवा अपने घरों में ही छठ पर्व मनाएं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " गंगा के तटीय इलाके की जमीन जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण दलदली है : छठ व्रती एवं श्रद्धालु स्थानीय पोखर, जलाशय या अपने घरों में ही करें छठ - DC "
Post a Comment