CLOSE ADS
CLOSE ADS

समुद्र के 7 किलोमीटर भीतर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन : जानिए कबतक कर पाएंगे सफर


अभी तक आपने ट्रेन को सुरंग से निकलते देखा होगा. पटरियों पर दौड़ता देखा होगा, लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि भारत में ट्रेन समुद्र के नीचे से निकलेगी. जी हां, भारतीय रेलवे इसकी लगातार तैयारी कर रहा है. बहुत जल्द आपको भारत में ट्रेन समुद्र के नीचे से निकलते हुए दिखाई देगी.

समुद्र के 7 किलोमीटर भीतर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन : जानिए कबतक कर पाएंगे सफर


भारत में बुलेट ट्रेन पर काम चल रहा है. पहली बुलेटे ट्रेन को मुम्बई-अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. भारतीय रेलवे इस बुलेट ट्रेन को समुद्र के नीचे से 7 किलोमीटर नीचे से निकालेगी. इसके लिए समुद्र में सुरंग का निर्माण किया जाएगा जिसपर बुलेट ट्रेन रफ्तार भरेगी.

2026 में मिलेगी भारत को पहली बुलेट ट्रेन

केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों जानकारी देते हुए कहा था कि अहमदाबाद और मुम्बई के बीच बुलेट ट्रेन 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य है. रेलवे मंत्री साबरमती और कालूपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने आगे कहा बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है.

समुद्र में दो ट्रैकों पर बनेगी सुरंग

समुद्र में दो सुरंगों को बनाया जाएगा. एक ट्रैक से ट्रेन आएगी और दूसरे ट्रैक से ट्रेन जाएगी. सुरंग के आसपास 37 जगहों पर 39 उपकरणों का निर्माण किया जाएगा. ये सुरंग बांद्रा - कुर्ला कॉम्पलेक्स भूमिगत स्टेशन और शिलफाटा के बीच होगी. इस सुरंग को आने वाले समय के लिए तैयार किया जा रहा है.

लगभग 80 किलोमीटर से ज़्यादा के मार्ग में पिलर को लगाया जा चुका है. बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस की सौगात गुजरात को दी है. वंदे भारत ट्रेन मात्र कुछ ही सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है. अब कहना ग़लत नहीं होगा कि भारतीय रेलवे पूरी तरह से बदलाव के लिए तैयार है.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to " समुद्र के 7 किलोमीटर भीतर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन : जानिए कबतक कर पाएंगे सफर "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel