ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे रांची के सुजीत मुंडा की बैंगलुरू की फ्लाइट छूटी : ये थी वजह, विभाग के छूटे पसीने
रांची :- दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर सुजीत मुंडा T20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजित भारतीय टीम के कैंप में शामिल होने के लिए बैंगलुरू रवाना हो गए।
मंगलवार की सुबह ही उनको कैंप में शामिल होने के लिए जाना था। विमान सुबह 8 बजे उड़ान भरकर 10:30 बजे के करीब बैगलुरू पहुंचती। उसके लिए सुजीत का टिकट बुक किया गया था। मगर किसी ने उनकी टिकट देखकर बता दिया था कि उनकी फ्लाइट 10:30 बजे की है। वो इसी समय के हिसाब से अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकले। जब वो एयरपोर्ट के अंदर गए तो उन्हें एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी कि उनका फ्लाइट छूट गया है।
इसके बाद निदेशालय प्रतिनिधि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, शंकर पाल, मुकेश कुमार और कुश साहु व अन्य सुजीत मुंडा के आवास पहुंचे। फिर उसे रांची एयरपोर्ट पहुंचा कर T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के कैंप में शामिल होने के लिए बैंगलुरू के लिए रवाना किया जा सका।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे रांची के सुजीत मुंडा की बैंगलुरू की फ्लाइट छूटी : ये थी वजह, विभाग के छूटे पसीने"
Post a Comment