"हर - हर शंभू" गाने वाली मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज का भाई निकला सरिया चुराने वाला : पिता और जीजा निकला मास्टरमाइंड


मेरठ :- 'हर-हर शंभू’ गाकर मशहूर हुईं यूट्यूबर फरमानी नाज अब एक बार फिर से चर्चा में हैं। फरमानी के भाई को मेरठ पुलिस ने 8 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है और आरोप है कि वह सरिया चुराने वाले गैंग का सरगना है। इतना ही नही फरमानी के पिता और जीजा पर भी सरिया गैंग में शामिल रहने का आरोप मेरठ पुलिस लगा रही है।

"हर - हर शंभू" गाने वाली मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज का भाई निकला सरिया चुराने वाला : पिता और जीजा निकला मास्टरमाइंड




मेरठ पुलिस का दावा

पुलिस का दावा है कि जिस गिरोह को गिरफ्तार किया गया है उसके सरगना यूट्यूबर और ‘हर-हर शंभू’ गाकर मशहूर हुई मुस्लिम गायिका फरमानी नाज के भाई, पिता और जीजा हैं। साथ में यह भी दावा किया है कि इस गिरोह ने टेहरकी गांव स्थित निर्माणाधीन टंकी के अलावा और भी कई स्थानों से बड़े पैमाने पर सरिया लूटा, जिसे गिरफ्तारी के बाद आरोपी स्वीकार भी कर चुके हैं। अभी सरिया गिरोह में शामिल फरमानी नाज के पिता और जीजा गायब चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

क्या कहते हैं एसएसपी रोहित सिंह

मीडिया को दिए बयान में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का दावा है कि लगभग एक महीने पहले टेहरकी गांव में बन रही पानी की टंकी पर चौकीदार को बंधक बनाकर सरिया लूटा गया था और बदमाश चौकीदार का मोबाइल भी लूटकर ले गए थे। सरधना पुलिस ने जांच की तो कुछ लोगों के नाम सामने आए थे, जिसके बाद पुलिस इन लोगों तक पहुंची है।

फरमानी के भाई, पिता और जीजा शामिल

पुलिस की मानें तो पकड़े गए फरमानी नाज के भाई के अलावा इस वारदात में उसके पिता आरिफ और जीजा इरशाद भी शामिल हैं और फरमानी का भाई अरमान और जीजा इरशाद मिलकर सरिया चोरी गैंग को चला रहे थे। पुलिस का आरोप है कि चोरी और लूट के सरिया को फरमानी के पिता आरिफ ठिकाने लगाता था। सरिया चोरी के मामले में अब पुलिस ने इन दोनों को भी नामजद कर लिया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " "हर - हर शंभू" गाने वाली मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज का भाई निकला सरिया चुराने वाला : पिता और जीजा निकला मास्टरमाइंड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel