सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की है : ये है सबसे बड़ी वजह


क्रिकेट

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने से महज दो कदम की दूरी पर है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की है : ये है सबसे बड़ी वजह



अगर टीम इंडिया इस महामुकाबले में अंग्रेज टीम को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो फिर वह फाइनल में एंट्री मार लेगी। जिस फॉर्म में अभी टीम इंडिया है, उसे देखते हुए इस बार T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी ज्यादा दिन उससे दूर नहीं रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो भारत 15 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। इससे पहले साल 2007 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी।

भारत का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी

T20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला अंग्रेज टीम ने जीता है। आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला साल 2012 में खेला गया था। श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2012 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 90 रनों से रौंदा था।

टीम इंडिया की जीत पक्की है

टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक 22 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 10 मैच अंग्रेज टीम ने जीते हैं।

सबको याद होगा वो करिश्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच साल 2007 में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 18 रनों से बाजी मारी थी। ये वही मैच है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की है : ये है सबसे बड़ी वजह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel