Google जल्द ही लॉन्च करेगा नया अपडेट, अब Chrome की इस समस्या से मिलेगी निजात


डिजिटल दुनिया 
गूगल अपने वेब ब्राउजर 'गूगल क्रोम' में हमेशा नए-नए फीचर जोड़ता रहता है

Google जल्द ही लॉन्च करेगा नया अपडेट, अब Chrome की इस समस्या से मिलेगी निजात


ये विशेषताएं Google के ब्राउज़र को अन्य ब्राउज़रों से अलग बनाती हैं।  फीचर्स की इस सीरीज को जोड़ते हुए Google अपने ब्राउजर में एक नया खास फीचर जोड़ने के लिए तैयार है। खबर के मुताबिक नए फीचर को क्विक डिलीट कहा जाता है। इस क्विक डिलीट फीचर के तहत आप आखिरी 15 मिनट की ब्राउजिंग हिस्ट्री को भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि यह फीचर यूजर्स के लिए आधिकारिक तौर पर कब रोल आउट किया जाएगा। जानिए डिटेल्स...

15 मिनट की हिस्ट्री सेकेंड में डिलीट होगी

फिलहाल Android और iOS यूजर्स को Google Chrome में 4 हफ्ते, 7 दिन, 24 घंटे और आखिरी एक घंटे की ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। क्रोमस्टोरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम में क्विक डिलीट नाम का एक फीचर जुड़ने जा रहा है। यह सुविधा आपको पिछले 15 मिनट के ब्राउजिंग हिस्ट्री को कुछ ही सेकंड में हटा देगी।

खास बात है कि फीचर का सपोर्ट Android और iOS दोनों में दिया जाएगा। जैसा कि Google ने इस सुविधा के रोलआउट के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, इस सुविधा के आने के बाद आपको प्रत्येक वेबसाइट को चुनने और हटाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिसका आपने पिछले 15 मिनट में उपयोग किया है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "Google जल्द ही लॉन्च करेगा नया अपडेट, अब Chrome की इस समस्या से मिलेगी निजात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel