भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू कर लिया


क्रिकेट
इंडियन टीम मैनेजमेंट ने सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी है। 

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू कर लिया


नतीजा यह हुआ कि शुभमन गिल की बजाय सूर्या को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। सूर्यकुमार को भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट कैप पहनाया। सूर्यकुमार इससे पहले भारत के लिए वनडे और टी-20 में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का भी टेस्ट डेब्यू हुआ है। 

नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। इसी सोच के साथ 79 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 45 की औसत से 5549 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू यादगार होने जा रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्या के नाम 28 अर्धशतक और 14 शतक हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन रहा है। सूर्यकुमार यादव ने लिस्ट ए करियर की 109 पारियों में भी 3287 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक धमाकेदार प्रदर्शन करने का ईनाम अब जाकर सूर्यकुमार यादव को मिला है। 

सूरज को हथेली से कितने दिन तक छिपाओगे? एक न एक दिन उसकी गर्मी से तुम्हारे हाथों पर छाले पड़ जाएंगे और फिर सूरज बादलों को चीर कर निकल आएगा। सूर्यकुमार यादव के लिए यह बात बिल्कुल सही बैठती है। टेस्ट डेब्यू से पहले गौर करने वाली बात यह है कि क्रिकेट के इतिहास में किसी फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के अलावा किसी और बल्लेबाज ने सिर्फ 875 गेंदें खेलकर 1500 रन नहीं पूरे किए हैं। भारत के लिए T-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने T-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 13 अर्धशतक और 3 शतक बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने T-20 इंटरनेशनल का पहला शतक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। दूसरा शतक न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था और तीसरा शतक भारत में श्रीलंका के खिलाफ। 

गौर करने वाली बात ये भी है कि तीनों ही शतक 6 महीने के अंदर आए हैं। सोचकर देखिए कि जिस प्रतिभा को वर्षों दबाकर रखा गया, आज वह किस कदर निखर कर बाहर आ रही है। 31 साल की उम्र में डेब्यू और 32 साल की उम्र में दुनिया का नंबर वन T-20 बल्लेबाज। सूर्यकुमार यादव से पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी इतनी जल्दी शीर्ष पर नहीं पहुंचा था। सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी-20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 30 मैचों में 1151 रन बनाए। 

2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा। सबसे पहले 10 जुलाई, 2022 को सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोका, जहां उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बना दिए। फिर 20 नवंबर, 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 111* रन जड़ दिए। यानी सूर्या ने 2022 में 11 बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली। स्ट्राइक रेट 188 का रहा।

भारत के लिए सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने वाले सूर्या 2022 में 6 बार नाबाद भी लौटे। सूर्यकुमार यादव ने बीते साल T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 105 चौके और 67 छक्के लगाए। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सूर्यकुमार 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे हैं। हकीकत तो यह है कि जब 2011 में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मुंबई की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 73 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीता था, उसी वक्त वह क्रिकेट प्रेमियों की नजर में आ गए थे।

सूर्यकुमार यादव जैसी बल्लेबाजी करते हैं, वैसा क्रिकेट की दुनिया में कभी नहीं देखा गया। उनकी तुलना जरूर एबी डिविलियर्स से की जाती है, लेकिन सूर्या के कुछ शॉट्स डिविलियर्स ने भी कभी नहीं खेले। सूर्या आसानी से अपनी फिटनेस के बूते आने वाले 7-8 वर्षों तक भारत के लिए कमाल करके दिखाएंगे। फिलहाल निश्चित है कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू कर लिया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel