श्रीअयोध्या जी धाम से आया पवित्र अक्षत, पत्रक और चित्र, मोतीनाथ धाम महाराजपुर में बाबा को किया गया समर्पित


साहिबगंज :– मोतीनाथ धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगी महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय कुमार, गंगा समग्र के जिला संयोजक रमेश कुमार, साहिबगंज नगर के सह कार्यवाह पुष्कर कुमार के साथ महाराजपुर स्थित बाबा मोतीनाथ धाम में श्रीअयोध्या जी से आए पवित्र अक्षत बाबा को समर्पित किया और बाबा को निमंत्रण भी दिया।

श्रीअयोध्या जी धाम से आया पवित्र अक्षत, पत्रक और चित्र, मोतीनाथ धाम महाराजपुर में बाबा को किया गया समर्पित

आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय कुमार ने बताया कि बाबा मोतीनाथ धाम की महिमा अपरंपार है। जब हम कोई मांगलिक कार्य करते हैं तो उसके पूर्व ईश्वर को आमंत्रित करते हैं। 22 जनवरी को रामलाल अपने भवन में जा रहे हैं। 500 वर्षों के संघर्ष और लाखों बलिदानियों के बलिदान के बाद यह पावन दिन आ रहा है।

 इसलिए श्रीअयोध्या जी से आए अक्षत को प्रत्येक हिंदू घरों में वितिरित किया जाएगा और आमंत्रण दिया जाएगा। इस मांगलिक कार्य हेतु मोतीनाथ धाम में हमलोग बाबा को आमंत्रण दे रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं। बजरंगी महतो ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी सनातन प्रेमी 22 जनवरी को मोतीनाथ धाम में एक बार फिर दिवाली मनाएं और महाराजपुर सहित सम्पूर्ण जिले को अयोध्या की तरह सजाएं।

मौके पर बाबा मोतीनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगी महतो, बाबा मोतीनाथ मंदिर के पुजारी चंदन पांडे, अमरजीत गुप्ता, नरेश कुमार महतो, सुखदेव चौधरी, रोशन कुमार, सनी कुमार, अविनाश कुमार सहित दर्जनों सनातन प्रेमी उपस्थित थे।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to " श्रीअयोध्या जी धाम से आया पवित्र अक्षत, पत्रक और चित्र, मोतीनाथ धाम महाराजपुर में बाबा को किया गया समर्पित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel