भारतीय वैश्य महासभा की बैठक एलसी रोड स्थित कार्यालय में हुई आयोजित


आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मकर संक्रांति उत्सव का होगा आयोजन

भारतीय वैश्य महासभा“ की बैठक एलसी रोड स्थित कार्यालय में हुई आयोजित


साहिबगंज : "भारतीय वैश्य महासभा“ की एक बैठक एल. सी. रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वैश्य समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को भारतीय वैश्य महासभा से जुड़ना चाहिए, तभी वैश्य समाज का संगठन मजबूत हो सकेगा।

  बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 14 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन नगर थाना के बगल में अवस्थित उत्सव बैंक्विट हॉल की तीसरी मंजिल पर 12:30 बजे दिन में किया जाएग। इस अवसर पर वैश्य मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

बैठक में भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, जिला सचिव राजीव कुमार, जिला संयोजक रणधीर प्रसाद चौरसिया, कृष्णा साह, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल, नगर अध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार साह, सुनील कुमार चौरसिया, रविंद्र कुमार साह, राजू कुमार साह, जयप्रकाश वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता सहित वैश्य समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा की बैठक एलसी रोड स्थित कार्यालय में हुई आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel