"ग्राम गाड़ी योजना“ के तहत साहिबगंज में 8 रूटों को मिली मंजूरी, 5 नए रूटों का प्रस्ताव भेजा गया सरकार को


साहिबगंज : राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक “मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी“ योजना के शुभारंभ की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया गया है। 

"ग्राम गाड़ी योजना“ के तहत साहिबगंज में 8 रूटों को मिली मंजूरी, 5 नए रूटों का प्रस्ताव भेजा गया सरकार को

इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप ने बताया कि अब इस योजना का शुभारंभ जनवरी के अंतिम सप्ताह किया जाएगा। साहिबगंज में कुल 8 रूटों की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है जबकि 5 नए रूटों की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत 8 रूटों में फिलहाल 5 बस मालिक बस चलाने के लिए सहमत हो गए हैं। अब तक कुल 5 बस मालिकों का नाम ग्राम गाड़ी योजना के लिए बैंक में प्रक्रियाधीन है।

 परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी बस मालिक यदि चाहें तो वाहन के लिए लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत 5 साल के लिए 5 प्रतिशत ब्याज देय होगा। यानी बस मालिकों को लोन की राशि का 5 प्रतिशत की सब्सिडी 5 साल के लिए सरकार देगी। 

योजना के तहत विशेष सहायता के रूप में 42 सीटों वाली बड़ी बसों के लिए 18 रुपए प्रति किलोमीटर की सब्सिडी सरकार देगी। इसी प्रकार उससे छोटी बसों के लिए 14.50 रुपए और उससे भी छोटे वाहन के लिए 10.50 रुपए जबकि उससे भी छोटे वाहन के लिए 7.50 रुपए प्रति किलोमीटर की सब्सिडी बस मालिकों को सरकार देगी।   

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले के व्यवसाइयों को इस योजना से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की है। बता दें कि पिछले 22 दिसंबर को ही राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ बसों को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत की थी।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to ""ग्राम गाड़ी योजना“ के तहत साहिबगंज में 8 रूटों को मिली मंजूरी, 5 नए रूटों का प्रस्ताव भेजा गया सरकार को"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel