चांद के दीदार के साथ ही ईद पर्व की तैयारी पूरी, कल मनाई जाएगी ईद
साहिबगंज : जिले के बोरियो, बरहेट, पतना, बरहरवा, मंडरो, उधवा सहित अन्य प्रखंडों में जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र पर्व रमजान की समाप्ति, चांद दिखते ही हो गई, तो वहीं, चांद का दीदार कर बच्चों एवं युवाओं ने खूब आतिशबाजी करके खूब खुशियां बांटी।
वहीं गुरुवार को ईद पर्व मनाने को लेकर सभी अपने-अपने सारे इंतजाम पूरा कर ईदगाह में नमाज़ अदा करने की तैयारी कर ली है। जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न बाजारों में ईद पर्व को लेकर चहलकदमी देखी गई।
बता दें कि अलविदा जुमे के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है, जिसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद के नाम से जामा जाता है। ईद का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल की पहली तारीख को चांद देखने के बाद हर साल मनाया जाता है। इस महीने की पहले चांद वाली रात को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "चांद के दीदार के साथ ही ईद पर्व की तैयारी पूरी, कल मनाई जाएगी ईद"
Post a Comment