अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन


तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए हम सभी को प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास करना चाहिए - उपायुक्त

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

साहिबगंज : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम और पतंजलि समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सिद्धो -  कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दैनिक जीवन में हम इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास अपने शरीर को स्वस्थ रखने का समय नहीं है। आदि काल से ही योगाभ्यास किया जा रहा है। आज का दिन पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

योग के माध्यम से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। लगातार योग करते रहने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे रोजाना कुछ समय निकालकर योगाभ्यास जरूर करें, जिससे वे कई बीमारी से बचे रहेंगे। 

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों ने कपालभांति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन, पद्मासन सहित कई आसन कराते हुए इसके लाभ पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान सभी को मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने में लोगों को जागरूक करने एवं साथ ही मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।      

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, सहकारिता पदाधिकारी राम प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, 

कार्यपालक पदाधिकारी–नगर परिषद सोमा खण्डैत, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आलोक चंद्र श्रीवास्तव, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, डाॅ. सती बाबू डाबडा, डॉ. रंजन कुमार , डॉ. रंजीत कुमार सिंह एवं पतंजलि योगपीठ के भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी दीपक कुमार, महिला पतंजलि जिला प्रभारी चंदन साहा, संगठन जिला प्रभारी घनश्याम प्रसाद, पतंजलि महामंत्री उषा पारिरव उपस्थित रहे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel