जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस
साहिबगंज : "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के पावन अवसर पर विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम ने योग के अधिष्ठाता महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।
रामदेव राम ने बताया कि योग, व्यायाम का ऐसा रूप है, जिसको भारत के प्राचीन ऋषियों ने हमें विरासत में सौंपा है और आज यह विश्व भर में व्यापक रूप से प्रचलित हो चुका है। योग के नियमित अभ्यास से ऊर्जा के स्तर में वृद्धि, बेहतर मुद्रा और शारीरिक बीमारियों का खतरा कम होता है।
प्रांत सह योग प्रमुख आचार्य राघव वत्स एवं विद्यालय के शारीरिक प्रमुख आचार्य सुनील पंडित के द्वारा सभी भैया/बहन एवं आचार्य/दीदी को योगाभ्यास करवाया गया। शिशु वाटिका खंड में कक्षा अरुण, उदय, प्रभात एवं प्रथम के भैया/बहनों को किरण कुमारी गुप्ता एवं टीनू पांडे के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार, अजय कुमार साह, अजीत कुमार मालवीय, कल्याण भंडारी, श्यामा प्रसाद, लिपिका राज सिंह, अर्चना वर्मा, सारिका कुमारी, कुमारी दिव्या, विद्यालय के कर्मचारीगण एवं विद्यालय के भैया/बहन उपस्थित रहे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया योग दिवस"
Post a Comment