योग दिवस की पूर्व संध्या पर मॉडल महाविद्यालय राजमहल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
साहिबगंज : योग दिवस की पूर्व संध्या पर राजमहल स्थित मॉडल महाविद्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, दुमका, झारखंड द्वारा आयोजित योग जागरूकता, सामुदायिक भागीदारी के लिए चित्रांकन, रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में मॉडल महाविद्यालय के अलावा सेंट जॉन उच्च विद्यालय मुंडली, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, जे.के. उच्च विद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध लेखन में 62, चित्रांकन में 17 एवं रंगोली में चार छात्रों और कुल मिलाकर 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, सीबीसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार दुमका इकाई के खुर्शीद आलम, आनंद कुमार, मोहन कुमार, सुमित कुमार, प्रकाश, बबलू, श्याम लाल और लकी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "योग दिवस की पूर्व संध्या पर मॉडल महाविद्यालय राजमहल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन"
Post a Comment