अखिल अख्तर के आजसू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के इस्तीफा का दौर हुआ शुरू
पाकुड़: अकील अख्तर ने क्षेत्रीय विकास की आकांक्षा और लोगों की जनभावना के अनुरूप जो इस्तीफा दिया है, उसके पश्चात आजसू के सभी पदाधिकारी गण उनके हाथ को और मजबूती प्रदान करने के लिए और पाकुड़ के चौतरफा विकास के लिए आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य, जिला और प्रखंड के सभी पदाधिकारी अपने प्राथमिक सदस्यता एवं पदों से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है।
पार्टी के जिला सचिव मिथिलेश ठाकुर और प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद समेत अन्य पदाधिकारियों ने इस्तीफा देते हुए कहा कि हम पूर्व विधायक अकील अख्तर के नेतृत्व के तले पाकुड़ विधानसभा का आगामी चुनाव लड़ेंगे और इस क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार,
विकास और उन्नयन के लिए उनके नेतृत्व में ही काम करेंगे साथ ही जनता को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे, ताकि पाकुड़ के विकास को ऊंचे स्तर पर ले जा सके, जिससे आने वाली पीढ़ी गौरवान्वित महसूस कर सके। मौके पर आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद,
जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, केंद्रीय समिति सदस्य मनीष राज चौबे, मंजूर आलम, अब्दुल रसीद, जिला उपाध्यक्ष कलमेश, सादेक अली, प्रखंड उपाध्यक्ष बादशाह शेख, कोषाध्यक्ष मुसारफ, युवा प्रखंड कोषाध्यक्ष अब्दुल हलीम, अल्पसंख्यक अध्यक्ष प्रिंस, उपाध्यक्ष अब्दुल गनी ने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को दिया।
साहिबवंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "अखिल अख्तर के आजसू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के इस्तीफा का दौर हुआ शुरू"
Post a Comment