शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
साहिबगंज : सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन में भगवान शिव और मां गौरी धरती पर आते हैं और भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनपर अपनी कृपा बरसाते हैं।
जिले में सावन की पहली सोमवारी के दिन भक्तों में खास उत्साह देखने को मिला। विभिन्न शिवालयों में बड़ी तादाद में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने भी पूजा-अर्चना की। हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद गंगा जल कलश में एकत्रित कर भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया। इस दौरान भोलेनाथ के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष हर सोमवारी को हजारों कि संख्या में श्रद्धालु महिलाएं–पुरुष एकत्रित होकर निकलते हैं और उसके बाद शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, नगर थाना स्थित देवालय और जैप–9 स्थित कृपा शंकर पहाड़ी बाबा, मुक्तेश्वर धाम मंदिर के दरबार में जलाभिषेक करते हैं।
पूजा करने आईं शिला देवी ने बताया कि जो महिला भक्त बैजनाथ धाम जाने में असमर्थ हैं, वैसी सभी महिलाएं सावन की पहली सोमवारी को एक साथ सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करती हैं। वहीं, सावन का पहला दिन और पहली सोमवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़"
Post a Comment