झारखंड के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में किया कमाल, रिकॉर्ड बनाने के साथ रचा इतिहास
फिजी में चल रहे यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। बाबूलाल हेंब्रम ने यह पदक 49 किलो वर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ जीत कर इतिहास बना दिया है।
झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह की देखरेख में बाबूलाल पिछले कई सालों से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे।
बता दें कि फिजी में यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 16 से 21 सितंबर तक आयोजित है। इस प्रतियोगित में दुनिया के कई देशों के वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "झारखंड के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में किया कमाल, रिकॉर्ड बनाने के साथ रचा इतिहास"
Post a Comment