रफ्तार ने ले ली एक बालक की जान, अपने पिता का इकलौता पुत्र था आनंद
साहिबगंज : तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी भगियामारी गांव के मोड़ के समीप तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आ जाने से वहीं खेल रहा एक बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक रामलखन यादव उर्फ आनंद की उम्र महज पांच वर्ष थी और उनके पिता का नाम चिंटू यादव था। घटना मंगलवार कि दोपहर की बताई जा रही है। घटना में आनंद को सिर, पैर और चेहरे पर गंभीर चोट आई थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मृतक के पिता परदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। जिरवाबाड़ी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बालक की मौत से गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।
0 Response to "रफ्तार ने ले ली एक बालक की जान, अपने पिता का इकलौता पुत्र था आनंद"
Post a Comment