ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का लगाया आरोप


ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का लगाया आरोप, पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का लगाया आरोप, पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

साहिबगंज : राजमहल प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, लखीपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का चुनाव गोपनीय एवं मनमाने ढंग से कराए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चुनाव की कोई पूर्व सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गई थी और न ही पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को ही किसी प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह चुनाव राजमहल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नेतृत्व व विद्यालय के प्रभारी पारा शिक्षक ओमप्रकाश मंडल के निर्देशन में संपन्न कराया गया है। आरोप है कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों को मनोनीत करते हुए समिति में पोषक क्षेत्र के बाहर के लोगों को शामिल किया गया, जो एसएमसी गठन की निर्धारित प्रक्रिया का सीधा उल्लंघन है। 

जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, मिस्त्री टोला, घोष टोला, चांय टोला तथा बंगाली टोला के लक्ष्मण साह, मनोज साह, रतन दास, जीतन कर्मकार, वरुण घोष, धनंजय घोष, सपन दास, मुकेश घोष सहित अन्य प्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन समिति के इस प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया।

विरोधस्वरूप ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से बहिर्गमन भी किया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह संपूर्ण प्रक्रिया न केवल असंवैधानिक है, बल्कि शिक्षा विभाग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। ग्रामीणों ने इस चुनाव को तत्काल अवैध घोषित करने,

दोषी पदाधिकारियों और शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने, तथा नए सिरे से निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही पोषक क्षेत्र के समस्त अभिभावकों व सदस्यों को इसकी जानकारी व भागीदारी सुनिश्चित कराने की भी मांग की।

Sanjay

0 Response to "ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से चुनाव कराने का लगाया आरोप"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel