शीघ्र होगा सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचों में बदलाव


शीघ्र होगा सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचों में बदलाव, जिले के सभी अस्पताल होंगे अत्याधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस

शीघ्र होगा सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचों में बदलाव, जिले के सभी अस्पताल होंगे अत्याधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस

साहिबगंज : जिले का सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री रख–रखाव योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में सरकार ने 5.25 करोड़ रुपए आवंटित कराए हैं।

इस राशि से जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और ग्रामीण स्तर पर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों को और बेहतर बनाने तथा उच्च स्तर का प्रबंधन व संचालन करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा अस्पतालों की मरम्मती, रंग–रोगन, नवीनीकरण और नए भवन का निर्माण कराया जाएगा।

साथ ही अस्पतालों में आवश्यक सामग्री और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले प्रतीक्षालय, अस्पतालों के वार्ड, शौचालय, पेयजल आदि के लिए भी इस राशि को खर्च किया जाएगा।

इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री रखरखाव योजना मद में साहिबगंज सदर अस्पताल को 75 लाख रुपए, राजमहल अनुमंडल अस्पताल को 84.20 लाख रुपए, बरहरवा सीएचसी को 52.20 लाख रुपए,

बोरियो को 65.60 रुपए, बरहेट सीएचसी को 50.80 लाख रुपए, तालझारी को 24 लाख रुपए, पतना को 32.40 रुपए एवम साहिबगंज सीएचसी को 14 20 लाख रुपए मिले हैं। इस बाबत सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि मुख्यमंत्र रख–रखाव योजना मद में मिली राशि से सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल और जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विकासात्मक कार्य कराए जाएंगे।

Sanjay

0 Response to "शीघ्र होगा सदर अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के बुनियादी ढांचों में बदलाव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel