सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया "शिशु भारती" का गठन


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया "शिशु भारती" का गठन

साहिबगंज : शुक्रवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में "शिशु भारती" का गठन किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया।

शिशु भारती में प्रधानमंत्री के लिए कक्षा पंचम के आलोक गुप्ता का चयन किया गया। तत्पश्चात शिशु भारती के अंतर्गत विभिन्न विभागों का बंटवारा किया गया। स्वच्छता एवं सज्जा विभाग में अंकित कुमार एवं बहन अनिशा दास का चयन किया गया। 

वहीं, अनुशासन विभाग में सृष्टि कुमारी, दीपिका, पीयूष कुमार एवं तनिष्क का चयन किया गया। बागवानी विभाग में आनंद कुमार एवं हेमंत सिंह का चयन किया गया। खोया-पाया विभाग में अंबिका साह एवं जयंत मिश्रा का चयन किया गया। जबकि चिकित्सा विभाग में युवराज सिंह एवं वैष्णवी कुमारी का चयन किया गया।

खेलकूद विभाग में जगदीश कुमार, शिवांशी प्रिया एवं अंकुश कुमार का चयन किया गया। अतिथि सत्कार विभाग में जीविका रानी एवं तृषा कुमारी का चयन किया गया। वंदना विभाग में अनुष्का कुमारी, अप्सरा कुमारी, आरोही कुमारी एवं श्रीदिव्या का चयन किया गया।

मौके पर शिशु भारती गठन में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित, आचार्य अमित कुमार, अजीत कुमार मालवीय, श्यामा प्रसाद, लिपिका राज सिंह, अर्चना वर्मा, दीपशिखा एवं विद्यालय के भैया/बहन उपस्थित थे।

Sanjay

0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया "शिशु भारती" का गठन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel