कुएं में मिला लापता बैंक मैनेजर का शव, CCTV फुटेज में सामने आए अहम सुराग


कुएं में मिला लापता बैंक मैनेजर का शव, CCTV फुटेज में सामने आए अहम सुराग

पटना। राजधानी पटना के बेउर इलाके में मंगलवार को एक कुएं से लापता बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे अभिषेक की तलाश में जुटे परिजनों और पुलिस को तब झटका लगा जब उनकी पहचान स्कूटी और चप्पल के जरिए पुख्ता हुई।

क्या है पूरा मामला:
अभिषेक वरुण कंकड़बाग इलाके के निवासी थे और रविवार रात को रामकृष्ण नगर इलाके में आयोजित एक पार्टी में परिवार के साथ शामिल हुए थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया जबकि वे खुद वहीं रुक गए। उसी रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर जानकारी दी कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और परिवार से संपर्क नहीं हो सका। चिंतित परिजनों ने अभिषेक के लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

कुएं से शव, पास में मिली स्कूटी और चप्पल:
मंगलवार को बेउर इलाके के एक पुराने कुएं से शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान अभिषेक वरुण के रूप में की गई। कुएं के पास से उनकी स्कूटी और चप्पल भी मिली, जिससे पुष्टि हुई कि शव उन्हीं का है।

CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग:
घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। फुटेज में अभिषेक रात करीब 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं। वह लड़खड़ाते हुए दिख रहे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने संभवतः नशा किया था। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस कर रही जांच:
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के अन्य CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मौत के कारणों का सही-सही पता लगाया जा सके। परिजन घटना को लेकर गहरा सदमा में हैं और उन्होंने किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "कुएं में मिला लापता बैंक मैनेजर का शव, CCTV फुटेज में सामने आए अहम सुराग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel