विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने लगाया जनता दरबार, समाधान का दिया आश्वासन
बरहरवा (साहिबगंज)। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने हर मंगलवार की परंपरा को निभाते हुए इस सप्ताह भी विधायक कक्ष, बरहरवा प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
उठाई गई प्रमुख समस्याएं:
-
जमीन विवाद
-
अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना
-
मंईयां सम्मान योजना
-
वृद्धा पेंशन
-
बिजली आपूर्ति की समस्या
-
ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें
बरकत खान ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि "हर नागरिक की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, ताकि लोगों को जल्द राहत मिले।"
मौके पर मौजूद प्रमुख लोग:
छोटेलाल रमानी, अनारुल खान, दौरान चौधरी, शमशेर अली, गणेश साह सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे। विधायक प्रतिनिधि ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
0 Response to "विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने लगाया जनता दरबार, समाधान का दिया आश्वासन"
Post a Comment