मच्छरों का आतंक: साहिबगंज नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल


मच्छरों का आतंक: साहिबगंज नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल

साहिबगंज। नगर परिषद क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते आतंक ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे मच्छरों और अन्य कीटाणुओं के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं। लोग सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर नगर परिषद की कार्यशैली पर नाराज़गी जता रहे हैं, लेकिन परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों, गलियों और नालियों में न तो फॉगिंग हो रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव। खासकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हालात बदतर हो चुके हैं। हल्का अंधेरा होते ही मच्छरों का झुंड घरों और गलियों में मंडराने लगता है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

लोगों की प्रमुख मांगें:

  • हर वार्ड में फॉगिंग मशीन से नियमित छिड़काव

  • सभी नालियों की उड़ाही और सफाई

  • जल जमाव वाले स्थानों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

  • नगर परिषद द्वारा सक्रिय निगरानी और कार्रवाई

हालांकि कुछ दिनों पूर्व नगर परिषद ने चुनिंदा क्षेत्रों में नालियों की सफाई करवाई थी, लेकिन उसके बाद न तो फॉगिंग हुई और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव। इससे मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और गैस्ट्रोएंटराइटिस का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिषद की निष्क्रियता जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मच्छरों का आतंक: साहिबगंज नगर परिषद की लापरवाही पर उठे सवाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel