भारत ने पहलगाम के गुनाहगारों से लिया बदला, बजरंगी महतो
भारत ने पहलगाम के गुनाहगारों से लिया बदला: हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो
साहिबगंज: हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बुधवार को देश की सेना और सुरक्षा बलों के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि मां भारती के वीर जवानों ने पहलगाम हमले के गुनाहगारों से बदला ले लिया।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर के लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, जो पहलगाम हमले में शामिल थे। महतो ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकी और उनके आकाओं को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को मिला करारा जवाब
महतो ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वही करता है, जो कहता है। उन्होंने याद दिलाया कि पीएम मोदी ने बिहार की धरती से एलान किया था कि आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के तहत न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, बल्कि पहलगाम हमले के गुनाहगारों को भी मार गिराया गया।
कांग्रेस नेता चिदंबरम पर साधा निशाना
प्रदेश महासचिव ने कहा कि यह शर्मनाक है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पहलगाम हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं और सबूत मांग रहे हैं।
महतो ने कहा कि चिदंबरम जैसे नेताओं को अपने देशविरोधी बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसे बयान देश की साख को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका होती है और इसके पर्याप्त सबूत भी उपलब्ध हैं।
0 Response to "भारत ने पहलगाम के गुनाहगारों से लिया बदला, बजरंगी महतो"
Post a Comment