बारिश में क्षतिग्रस्त हुई पीसीसी सड़क का निरीक्षण, विधायक के निर्देश पर विभाग सक्रिय
बरहरवा में बारिश से क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क का निरीक्षण, विधायक के निर्देश पर तेजी से शुरू हुई कार्रवाई
रिपोर्ट: संवाददाता | बरहरवा – प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश और गुमानी नदी के उफान के चलते दरियापुर-बिनोदपुर को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क पर जल प्रवाह तेज हो गया है। इसके चलते सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग (R.E.O.) के कनीय अभियंता मुकेश कुमार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने मौके पर पहुंचकर सड़क की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क की जर्जर स्थिति और इससे उत्पन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूटने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है।
निरीक्षण उपरांत अधिकारियों ने विधायक निसात आलम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने तुरंत संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए और आवागमन जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
निरीक्षण के दौरान दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सड़क के अलावा क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया।
0 Response to "बारिश में क्षतिग्रस्त हुई पीसीसी सड़क का निरीक्षण, विधायक के निर्देश पर विभाग सक्रिय"
Post a Comment