रणधीर प्रसाद बने भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज के जिला अध्यक्ष, श्रवण मोदी जिला सचिव नियुक्त


रणधीर प्रसाद जिला अध्यक्ष, श्रवण मोदी बने जिला सचिव – भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज समिति का पुनर्गठन

रणधीर प्रसाद जिला अध्यक्ष, श्रवण मोदी बने जिला सचिव – भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज समिति का पुनर्गठन

साहिबगंज। भारतीय वैश्य महासभा की साहिबगंज जिला समिति का पुनर्गठन एल.सी. रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में एक बैठक व स्वागत समारोह के माध्यम से किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन की सभी जिला समितियों को पुनर्गठित व सक्रिय करने का निर्णय लिया गया है, ताकि संगठनात्मक कार्य और अधिक सशक्त हो सके।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:

  • रणधीर प्रसाद – जिला अध्यक्ष

  • रोहित कुमार गुप्ता – जिला उपाध्यक्ष

  • श्रवण कुमार मोदी – जिला सचिव

  • ज्योतिष कुमार गुप्ता – जिला कोषाध्यक्ष

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उसके पश्चात एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणधीर प्रसाद और सचिव श्रवण मोदी ने कहा कि संगठन ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वे पूरी निष्ठा और समर्पण से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता, और प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वैश्य समाज के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे, जिनमें डॉ. विनोद कुमार साह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल, बासुकीनाथ साह, बृजमोहन केसरी, मिथुन कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "रणधीर प्रसाद बने भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज के जिला अध्यक्ष, श्रवण मोदी जिला सचिव नियुक्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel