बोरियो और बरहेट थाना में ऑन-द-स्पॉट iRAD/eDAR डेटा अपलोड


बोरियो और बरहेट थाना में ऑन-द-स्पॉट iRAD/eDAR डेटा अपलोड, पुलिसिंग हुई और पारदर्शी

बोरियो और बरहेट थाना में ऑन-द-स्पॉट iRAD/eDAR डेटा अपलोड, पुलिसिंग हुई और पारदर्शी

साहिबगंज: जिले के बोरियो और बरहेट थाना में iRAD (एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस) और eDAR (ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) प्रणाली के तहत ऑन-द-स्पॉट डेटा अपलोड किया गया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर किया गया।

इस पहल के दौरान थाना प्रभारी, जांच अधिकारी और iRAD प्रबंधक मनोज कुमार की उपस्थिति में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेटा दर्ज किया गया।
प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि iRAD/eDAR प्रणाली पुलिस को ऑनलाइन डेटा प्रबंधन, विश्लेषण और दुर्घटनाओं की जांच में बेहतर सहयोग प्रदान करती है।

🔍 iRAD/eDAR प्रणाली के लाभ:

  • दुर्घटना डेटा का रियल टाइम रिकॉर्डिंग

  • पुलिस जांच में पारदर्शिता और दक्षता

  • तकनीकी आधुनिकीकरण के तहत स्मार्ट पुलिसिंग

  • जनता का बढ़ता विश्वास और जवाबदेही

उन्होंने कहा कि यह तकनीकी पहल पुलिस विभाग को अधिक आधुनिक और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे सड़क सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम और डेटा आधारित निर्णय लेने में भी सहायता मिलेगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "बोरियो और बरहेट थाना में ऑन-द-स्पॉट iRAD/eDAR डेटा अपलोड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel