साहिबगंज में 15 अगस्त की तैयारी शुरू, तिरंगे और देशभक्ति के रंग में रंगा शहर
साहिबगंज: 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर जिलेभर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सरकारी व निजी विद्यालय, महाविद्यालय, संगठन और संस्थान तिरंगा फहराकर तथा राष्ट्रगान गाकर आजादी की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में जुटे हैं।
विद्यालयों में झांकी, प्रभात फेरी और परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। साथ ही, पोस्टर मेकिंग, भाषण, क्विज, कविता पाठ और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। थाना परिसरों, महापुरुषों की प्रतिमाओं, सरकारी कार्यालयों, पुस्तकालयों और अन्य भवनों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर जारी है।
शहर के बाजारों और दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज और सजावटी सामान की बिक्री जोरों पर है। बच्चों और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस न केवल देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों की याद दिलाता है, बल्कि देशभक्ति की भावना को जगाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रेरणा भी देता है।
0 Response to "साहिबगंज में 15 अगस्त की तैयारी शुरू, तिरंगे और देशभक्ति के रंग में रंगा शहर"
Post a Comment