देशभक्ति के रंग में रंगा 'राइजिंग सन इंटरनेशनल' विद्यालय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता सबका दिल
साहिबगंज: जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत रामनगर स्थित 'राइजिंग सन इंटरनेशनल विद्यालय' में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभूनाथ कर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद छात्रों ने भव्य परेड और स्वागत प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य शंभूनाथ कर ने अपने संबोधन में कहा— “हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने युवाओं से अनुशासन, स्वच्छता, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर कक्षा 7 के छात्र एहसान करीम ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और युवा पीढ़ी की जिम्मेदारियों पर जोशीला भाषण दिया, वहीं कक्षा 4 के छात्र इन्द्रदेव महतो की भावनात्मक गीत प्रस्तुति “मेरा मुल्क मेरे देश” ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच मिठाई का वितरण हुआ। समारोह का समापन “सीनियर हॉस्टेलर्स डांस ग्रुप” की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मनोज यादव, अशित घोष, शंकर मन्ना तथा मार्गस्था रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक रंजन साव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।
0 Response to "देशभक्ति के रंग में रंगा 'राइजिंग सन इंटरनेशनल' विद्यालय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता सबका दिल"
Post a Comment