सदर प्रखंड के आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली गुल, रात भर परेशान रहे उपभोक्ता
साहिबगंज : मिर्जाचौकी के नया टोला और सदर प्रखंड के कोदरजन्ना, हाजीपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गाँवों में केबल जर्जर होने के कारण गुरुवार की देर रात से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं रहने से रात भर उपभोक्ता परेशान रहे।
लोगों ने बताया कि बराबर बिजली गायब रहती है। गुरुवार रात बिजली नहीं रहने के कारण उपभोक्ता रात भर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। शनिवार को भी दिन में काफी देर तक इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। वहीं, इसके पूर्व बुधवार देर शाम से लो- वोल्टेज के कारण लोग परेशान थे।
गुरुवार को बिजली गायब हुई तो शुक्रवार को आई। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के अनुसार उपरोक्त क्षेत्र के आईटी प्रॉपर्टी केबल जर्जर हो गई थी। केबल जर्जर रहने के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल नहीं हो पता है।
उपभोक्ताओं ने शीघ्र ही विद्युत केबल व आईटी प्रॉपर्टी केबल स्थाई रूप से दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि बार-बार विद्युत बाधित न हो। विद्युत बोर्ड के कर्मी ने बताया कि महादेवगंज में मेन केबल जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। अब ठीक कर लिया गया है।।
0 Response to "सदर प्रखंड के आधा दर्जन मोहल्लों में बिजली गुल, रात भर परेशान रहे उपभोक्ता"
Post a Comment