साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल 2027 तक तैयार, मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से जुड़ेगा गंगा सेतु पहुंच पथ
साहिबगंज :साहिबगंज, भागलपुर और कटिहार जिलों के बीच दशकों से लंबित गंगा नदी पर पुल एवं फोरलेन सड़क निर्माण की मांग अब साकार होने के करीब है। बीते महीने लोकसभा में भागलपुर के सांसद अजय मंडल द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था।
जिसके जवाब में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि पीरपैंती एन.एच. 80 से साहिबगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है। साहिबगंज-मनिहारी के बीच लगभग छह किलोमीटर लंबा गंगा पुल और मनिहारी बायपास का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
पूर्व में पुल का लक्ष्य वर्ष 2024 निर्धारित किया गया था, पर विलंब के कारण अब इस योजना को 2027 पूर्ण करने का नया लक्ष्य तय किया गया है। सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि यह परियोजना पूर्ण होने पर साहिबगंज, भागलपुर और कटिहार जिलों की दूरी घटेगी तथा व्यापार, कृषि विपणन, शिक्षा और रोजगार के अवसरों में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
0 Response to "साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल 2027 तक तैयार, मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से जुड़ेगा गंगा सेतु पहुंच पथ"
Post a Comment