एशिया कप 2025 फाइनल: गिरते-पड़ते पाकिस्तान पहुंचा खिताबी मुकाबले में, भारत से होगी टक्कर
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का रोमांच अब चरम पर है। बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर पाकिस्तान किसी तरह फाइनल तक पहुंच गया है। हालांकि टीम के अस्थिर प्रदर्शन को देखकर उसके कोच माइक हेसन भी असमंजस में हैं कि टीम की इस उपलब्धि पर जश्न मनाया जाए या चिंता की जाए।
सुपर IV के अहम मुकाबले में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अनुभवहीनता पाकिस्तान के काम आई। फील्डिंग में ढिलाई और आसान कैच ड्रॉप होने से पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के कैच तक विपक्षी खिलाड़ियों ने हाथ से गंवा दिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी बिखरी हुई नज़र आई। 136 रनों का साधारण लक्ष्य हासिल करने में वे नाकाम रहे और 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना सके। इस जीत में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ ने 3-3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।
अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना उस टीम से होने वाला है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है — टीम इंडिया। भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह तैयार हैं और फैंस को एक रोमांचक फाइनल की उम्मीद है।
0 Response to "एशिया कप 2025 फाइनल: गिरते-पड़ते पाकिस्तान पहुंचा खिताबी मुकाबले में, भारत से होगी टक्कर"
Post a Comment