नीला ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र व्रत, आठ माह की गर्भवती
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में अपने धार्मिक आचरण को लेकर चर्चा में है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने नवरात्र व्रत रखना शुरू किया है। जेल प्रशासन के मुताबिक, वह नियमित रूप से सुंदरकांड और रामायण का पाठ भी कर रही है।
आठ माह की गर्भवती मुस्कान का विश्वास है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान होगी। उसने जेल अधिकारियों से कहा कि वह भगवान श्रीकृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां और एक्स्ट्रा डाइट नियमित दी जा रही है।
गौरतलब है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर छुपा दिया गया था। पुलिस जांच में मामले का खुलासा होने पर मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जेल प्रशासन का कहना है कि अब कारागार केवल सजा देने की जगह नहीं, बल्कि सुधारगृह के रूप में कार्य कर रहा है। मुस्कान का व्रत और पूजा-पाठ इसी सुधार प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है।
0 Response to "नीला ड्रम हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र व्रत, आठ माह की गर्भवती"
Post a Comment