फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित भिड़ंत, जानिए कैसे बन रहा है संयोग


फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित भिड़ंत, जानिए कैसे बन रहा है संयोग

एशिया कप टूर्नामेंट में अब केवल तीन मैच शेष रह गए हैं। जहां एक मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश, जबकि दूसरा मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। सुपर-lV के शुरुआती अपने दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है,

जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले आज के मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी, वह भारतीय टीम को फाइनल में चुनौती देगी। जारी टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को छोड़कर अन्य टीमों के खिलाफ जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में वह बांग्लादेश को भी रौंद देगी। जिससे साबित हो जाता है कि एक बार फिर टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने वाली है। मैच के परिणाम के आने से पहले ही कैसे कोई कह सकता है कि पाकिस्तान को आज के मुकाबले में जीत मिलेगी?

तो इसके पीछे दोनों टीमों का रिकॉर्ड है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को बीस मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेशी टीम महज 5 मैचों में ही बाजी मार पाई है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "फाइनल में भारत और पाकिस्तान की संभावित भिड़ंत, जानिए कैसे बन रहा है संयोग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel