गंगा तट से गाँव-गाँव तक गूंजी स्वच्छता की पुकार, गंगा आरती संग सफाई जागरूकता अभियान


गंगा तट से गाँव-गाँव तक गूंजी स्वच्छता की पुकार, गंगा आरती संग सफाई जागरूकता अभियान

साहिबगंज : शहर के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत नदियों और बस्तियों में सफाई अभियान, गंगा आरती सह गंगा पूजन, विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और पुष्प सामग्री संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

इस दौरान गंगा प्रहरियों, स्थानीय समुदायों, पंचायतों, महाविद्यालय और विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया, नदी तटों को स्वच्छ किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही गंगा घाटों पर धार्मिक अपशिष्ट और प्लास्टिक को गंगा में जाने से रोकने के लिए ठोस पहल की शुरुआत की गई।   

राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि अपने घर, गली और घाटों को साफ रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें, क्योंकि स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही सच्चा देशप्रेम है।

वहीं, कार्यक्रम के पुरोहित आदर्श ओझा ने कहा कि साहिबगंज की पहचान स्वच्छता और आध्यात्मिकता दोनों से है। जब नगर की स्वच्छता में जनता का हाथ जुड़ता है, तभी यह प्रयास सफल हो पाता है।

जिला गंगा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरोहित आदर्श ओझा, डॉ. रणजीत कुमार सिंह, नगर परिषद के पवन कुमार, सुनील कुमार, श्याम लाल उरांव, रोहित कुमार, लोक कलाकार अमित कुमार यादव समेत दर्जनों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल हुए।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गंगा तट से गाँव-गाँव तक गूंजी स्वच्छता की पुकार, गंगा आरती संग सफाई जागरूकता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel