गोपालपुर दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सीपीआईएम ने डीसी से कार्रवाई की मांग की


CPIM पार्टी ने गोपालपुर दियारा क्षेत्र का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से डीसी को कराएंगे अवगत

CPIM पार्टी ने गोपालपुर दियारा क्षेत्र का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से डीसी को कराएंगे अवगत

साहिबगंज : सीपीआईएम पार्टी जिला कमिटी सदस्य श्याम सुंदर पोद्दार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सकरीगली पंचायत स्थित गोपालपुर दियारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां की समस्याओं से अवगत हुए।

दौरा समाप्ति के बाद श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि इस साल की बाढ़ में इस क्षेत्र के अब तक 70 से अधिक घर गंगा में विलीन हो गए हैं। अभी भी पानी की तेज धारा कई और घरों को बहाने की स्थिति में है। एक आंगनबाड़ी केंद्र और एक स्कूल भी गंगा कटाव की चपेट में आकर नष्ट हो गए और बेघर लोग भूमिहीन होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के 500 से अधिक राशनकार्ड धारियों को गंगा के पार जाकर राशन लेना पड़ रहा है। वह भी सरकार द्वारा तय 5 किलो प्रति यूनिट की जगह डीलर केवल 4 किलो अनाज ही दे रहा है। गंगा पार जाने में ग्रामीणों को पैसा और समय दोनों खर्च होता है और डूबने का खतरा भी बना रहता है।

गाँव की एक महिला ने टीम को बताया कि उसका घर गंगा में बह गया। बचा-खुचा घर का सामान नाव से सुरक्षित स्थान पर ले जाने के दौरान नाव सहित उसका पूरा सामान ही गंगा में डूब गया। मौके पर श्याम सुंदर पोद्दार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गंगा कटाव से प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

सीपीआईएम जिला कमिटी सदस्य श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि बहुत जल्द उपायुक्त से मिलकर बेघर लोगों के लिए सरकारी जमीन चिन्हित कर आवास उपलब्ध कराने, नाव सहित गंगा में सामान डूबने वाली महिला को आपदा विभाग से राहत और मुआवजा दिलाने,

गंगा में बह गए सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को अस्थाई रूप से संचालित कराने, राशन का वितरण दियारा क्षेत्र में ही कराए जाने और लाभुकों को प्रति यूनिट 5 किलो अनाज का वितरण सुनिश्चित कराने की मांग की जाएगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गोपालपुर दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, सीपीआईएम ने डीसी से कार्रवाई की मांग की"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel