बरहरवा में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की उठी मांग
बरहरवा के दो पंचायतों में चला हस्ताक्षर अभियान, वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान
बरहरवा : बरहरवा प्रखंड के रूपेशपुर व बिंदुपाड़ा पंचायतों में शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस की ओर से वोट चोरी रोकने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकतउल्लाह खान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताकत पर टिकी है, लेकिन मतदाता सूची में कथित रूप से गड़बड़ियों और मनमानी विलोपन से यह नींव कमजोर हो रही है।
उन्होंने चुनाव आयोग से पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदाता दमन में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर ओम प्रकाश, प्रशांत कुमार दास, जहांगीर शेख, तौफीक शेख, मोहम्मद अंसारी, अमीरूल हुसैन सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "बरहरवा में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की उठी मांग"
Post a Comment