सभी पूजा समितियां कम से कम 22 वॉलिंटियर करे नियुक्त: बरहरवा प्रखंड प्रशासन


सभी पूजा समितियां कम से कम 22 वॉलिंटियर करे नियुक्त: बरहरवा प्रखंड प्रशासन

बरहरवा. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर बीते दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अनोज कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, नगर प्रबंधक महफूज आलम एवं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान मौजूद रहे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास सभी पूजा समितियों के सचिव से कहा कि पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र, प्राथमिक उपचार, सीसीटीवी कैमरा और आवश्यक सुरक्षा मानकों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। वहीं, इंस्पेक्टर संतोष कुमार राणा ने बताया कि बरहरवा क्षेत्र में कुल बारह लाइसेंसधारी पूजा समितियां हैं।

सभी समितियां लाइसेंस के लिए आवेदन करे। सभी पूजा पंडालों द्वारा कम से कम 22 वॉलेंटियर बनाया जाएं। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएं। मौके पर पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, शक्तिनाथ अमन, संजीव कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, ललिता पासवान, अश्विनी आनंद सहित अन्य मौजूद थे।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सभी पूजा समितियां कम से कम 22 वॉलिंटियर करे नियुक्त: बरहरवा प्रखंड प्रशासन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel