दो टोटो की हुई आमने-सामने टक्कर, 8 स्कूली बच्चे घायल
साहिबगंज : तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो टोटो की आमने-सामने की टक्कर में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के राजमहल - तीनपहाड़ मुख्य पथ के लालबन गांव के समीप हुई।
दोनों टोटो चालक भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बताया जा रहा है कि टोटो चालक राजकुमार घोष अपने टोटो लेकर तीनपहाड़ बाजार की ओर बड़ी रफ्तार में जा रहा था, तभी सामने से आ रहे स्कूली बच्चों वाले टोटो में टकरा गया।
इस टक्कर में स्कूली बच्चों को हाथ, पैर, सिर सहित अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। घटना की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए। सभी बच्चे बभनगामा, रामचौकी, वृन्दावन और लालबन गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना के सहायक अवर निरीक्षक उमेश उपाध्याय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों टोटो को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "दो टोटो की हुई आमने-सामने टक्कर, 8 स्कूली बच्चे घायल"
Post a Comment