वर्धमान ज्वैलर्स (जमशेदपुर) में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों की बड़ी लूट
जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोनारी थाना क्षेत्र के वर्धमान ज्वैलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि 5 से 7 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और देखते ही देखते पिस्तौल निकालकर ज्वैलरी शॉप मालिक को काबू में कर लिया। अपराधियों ने पिस्टल की बट से मालिक पर हमला किया और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस लूट की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यालय स्थित है, फिर भी अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितनी ज्वैलरी और नकदी की लूट हुई है। पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है।
0 Response to "वर्धमान ज्वैलर्स (जमशेदपुर) में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों की बड़ी लूट"
Post a Comment