"खबर का असर", नगर पंचायत ने लिया संज्ञान, त्यौहार से पहले दुरुस्त हो रही नगरपालिका की लाइटें


"खबर का असर",  नगर पंचायत ने लिया संज्ञान, त्यौहार से पहले दुरुस्त हो रही नगरपालिका की लाइटें

बरहरवा: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ से पहले नगर पंचायत बरहरवा एक बार फिर रोशनी से जगमगाने वाली है। खराब पड़ी लाइटों को ठीक करने और कुछ स्थानों पर नई लाइट्स लगाने को लेकर नगरकर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 11 के कुशवाहा टोला, वार्ड 1 के बिंदुधाम पथ, झिकटिया, वार्ड 8 के बंगालीपाड़ा, कालीतल्ला, वार्ड 14 के नयाटोला, वार्ड 10 के बरहरवा थाना के आस-पास व सब्जी मंडी आदि स्थानों में बिजली के खंभों व अन्य स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाईट को ठीक कर दिया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि बरहरवा थाना के पास स्थित हाई मास्ट लाइट को भी ठीक कर दिया गया है। साथ ही जिन वार्डों में लाइट ठीक करने व लगाने का काम अधूरा है, या छूटा हुआ है, उन्हें भी कुछ दिनों में दुर्गा पूजा से पहले ठीक करवा लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि SBG न्यूज ने बीते 7 सितंबर को "नगर पंचायत बनने के 8 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बरहरवा वासी" नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था, जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था नहीं रहने, विभिन्न वार्डों व प्रमुख स्थानों में खराब पड़ी लाइटों का उल्लेख किया था, जिसे संज्ञान में लेकर नगर प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान कराया जा रहा है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to ""खबर का असर", नगर पंचायत ने लिया संज्ञान, त्यौहार से पहले दुरुस्त हो रही नगरपालिका की लाइटें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel