गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन


गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन

साहिबगंज : गांधी जयंती के अवसर पर 'लोकहित' द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम में क्विज और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के लिए टीमों का चयन किया गया। राजस्थान उच्च विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज स्तर के लिए पांच और विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चार टीमों का चयन हुआ।

कॉलेज क्विज प्रतियोगिता के लिए शिवम कुमार केसरी एवं ग्रुप-साहिबगंज महाविद्यालय, सत्यम यादव एवं ग्रुप-राजस्थान इंटर विद्यालय, मयंक साह एवं ग्रुप-राजस्थान इंटर विद्यालय, खुशी लाल पंडित एवं ग्रुप-साहिबगंज महाविद्यालय, निशा कुमारी एवं ग्रुप-राजस्थान इंटर विद्यालय का चयन किया गया।

वहीं, विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए आदित्य कुमार एवं ग्रुप-ट्रिनिटी स्कूल, श्रेया कुमारी एवं ग्रुप-नगर पालिका कन्या विद्यालय, सृष्टि कुमारी एवं ग्रुप-ट्रिनिटी विद्यालय, शिवानी कुमारी एवं ग्रुप-जमुना दास बालिका उच्च विद्यालय का चयन हुआ। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के लिए दो वर्ग आयोजित किए जाएंगे।

एकल देशभक्ति गीत के लिए आरुषी कुमारी-प्रोविडेंट स्कूल, स्वीटी टुडू-संत जेवियर स्कूल हिंदी माध्यम तथा वेद मिश्रा-संत जेवियर स्कूल अंग्रेजी माध्यम का चयन किया गया। जबकि सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय-पोखरिया, प्रोविडेंट स्कूल,

संत जोसेफ अकैडमी, एनआरपी सेंटर का चयन किया गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट कन्या विद्यालय-पोखरिया, एनआरपी सेंटर, संत जोसेफ स्कूल और केंद्रीय विद्यालय का चयन हुआ। सामूहिक गीत और नृत्य प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम का 12 अक्टूबर को साहिबगंज महाविद्यालय में होगी।

निर्णायक समिति में रितेश कुमार, बृजेश कुमार, जनार्दन साह, विनय वर्मा, शंभूनाथ यादव, रामाशीष यादव, कृष्णदेव मंडल, काशीनाथ शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन भगवती पांडे ने किया। उक्त आशय की जानकारी लोकहित के संयोजक ललित स्वदेशी ने दी। कार्यक्रम के आयोजन में अनुकूल चन्द्र मिश्रा, मुन्ना सिंह व अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए टीमों का चयन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel