घोघा, कहलगांव, पीरपैंती और शिवनारायणपुर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, 20 सितंबर से प्रभावी


घोघा, कहलगांव, पीरपैंती और शिवनारायणपुर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, 20 सितंबर से प्रभावी

साहिबगंज : भागलपुर जिले के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सांसद अजय मंडल के प्रयास से जिले के कई स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी मिल गई है। यह सुविधा 20 सितंबर से लागू होगी।

नए ठहराव की सूची:

  • कहलगांव स्टेशन

    • 13429/30 मालदा टाउन–आनंद विहार एक्सप्रेस

    • 15619/20 कामाख्या–गया एक्सप्रेस

  • शिवनारायणपुर स्टेशन

    • 15733/34 फरक्का एक्सप्रेस

    • 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस

  • पीरपैंती स्टेशन

    • 15657/58 ब्रह्मपुत्र मेल

  • घोघा स्टेशन

    • 15733/34 फरक्का एक्सप्रेस

    • 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस

यह मंजूरी सांसद अजय मंडल द्वारा रेल अधिकारियों को पत्र सौंपने के बाद मिली है। नए ठहराव से न केवल भागलपुर, बल्कि पाकुड़, बरहरवा और साहिबगंज के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि अजय मंडल भागलपुर लोकसभा से जदयू सांसद हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "घोघा, कहलगांव, पीरपैंती और शिवनारायणपुर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, 20 सितंबर से प्रभावी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel