पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने काटा केक, "वोकल फॉर लोकल" का दिया संदेश
साहिबगंज : साहिबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूम-धाम से मनाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेत्रहीन स्पैटिक आवासीय विद्यालय में केक काटकर यह आयोजन किया।
इस दौरान विद्यालय के आदिम जनजाति एवं वनवासी दिव्यांग बच्चों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बजरंगी यादव ने कहा कि इन मासूम बच्चों की मुस्कुराहट और सेवा के संकल्प ने इस विशेष दिन को और भी यादगार बना दिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मना रही है।
मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि इस सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा जनसेवा के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' संदेश को भी आमजन तक पहुंचाएगी। वहीं, जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल ने कहा कि भाजपा आमजन से स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह करेगी।
उन्होंने यह आयोजन माताओं और बहनों को समर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम की भव्यता और उत्साह को बढ़ाया।

0 Response to "पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने काटा केक, "वोकल फॉर लोकल" का दिया संदेश"
Post a Comment