सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी ने चलाया स्वच्छता अभियान


सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी ने चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी ने चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज साहिबगंज शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत सर्वप्रथम नगर परिषद के सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात् एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शहर के प्रसिद्ध गांधी चौक से लेकर चौक बाजार के दुर्गा मंदिर और आसपास के क्षेत्र की व्यापक सफाई करके कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने न केवल मंदिर परिसर की सफाई की, बल्कि प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और उनके कुशल नेतृत्व में भारत को विश्व मंच पर सर्वोच्च स्थान दिलाने की मंगल कामना की। यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने का एक अनूठा तरीका था, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ।

दुर्गा मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर यह अभियान स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच भी सकारात्मक संदेश पहुंचाने में सफल रहा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरिमा साह, नगर अध्यक्ष संजय पटेल सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी ने चलाया स्वच्छता अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel