बोरियो में सड़क हादसा, पुल की रेलिंग से टकराई स्कूटी, एक की मौत एक घायल
साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र के हरिनचरा पुल के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रसूलपुर दहला निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जबकि 24 वर्षीय मोहम्मद चांद का इलाज अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद चांद और मोहम्मद फुरकान एक ही स्कूटी पर सवार होकर साहिबगंज से बोरियो आए थे। हरिनचरा मोड़ पर फुरकान चाय पीने के लिए स्कूटी से उतर गया, जबकि आरिफ और चांद पुल की ओर चले गए।
स्कूटी पुल की रेलिंग से टकराकर असंतुलित हो गई, जिससे दोनों युवक पुल के नीचे जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो थाना के सहायक अवर निरीक्षक विराम मरांडी ने पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टर विनोद कुमार व डॉ. सुदाम कुमार के प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई और चांद का इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बोरियो पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पड़ोस में मातम का माहौल है।

0 Response to "बोरियो में सड़क हादसा, पुल की रेलिंग से टकराई स्कूटी, एक की मौत एक घायल"
Post a Comment