साली के साथ फरार हुआ जीजा, अगले दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पहले एक जीजा अपनी साली के साथ फरार हो गया, तो अगले ही दिन उसका साला भी जीजा की बहन को भगा ले गया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, इसलिए किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय केशव की शादी को 6 साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे भी हैं। इसी बीच उसे अपनी 19 वर्षीय साली से प्रेम हो गया। दूसरी ओर, केशव की 19 वर्षीय बहन को उसके साले रविंद्र से प्यार हो गया।
बताया जाता है कि 23 अगस्त को केशव अपनी साली को लेकर फरार हो गया। इसके अगले ही दिन साले रविंद्र ने भी जीजा की बहन को अपने साथ भगा ले गया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और मामला थाने तक पहुंच गया।
पुलिस ने क्या कहा?
शिकायत मिलने पर नवाबगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 14 और 15 सितंबर को जीजा-साली और साला-बहन को बरामद कर लिया। नवाबगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां समाज के प्रतिष्ठित लोगों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में आपसी बातचीत कर समझौता कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

0 Response to "साली के साथ फरार हुआ जीजा, अगले दिन जीजा की बहन को भगा ले गया साला"
Post a Comment