मिलावटी व नकली मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाए प्रशासन


मिलावटी व नकली मिठाईयों की बिक्री पर रोक लगाए जिला प्रशासन: वेटरन्स इंडिया प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे, ऐसी मिठाईयों से अधिक व शारीरिक नुकसान

मिलावटी व नकली मिठाईयों की बिक्री पर रोक लगाए जिला प्रशासन: वेटरन्स इंडिया प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे, ऐसी मिठाईयों से अधिक व शारीरिक नुकसान

साहिबगंज : पवित्र दुर्गा पूजा, यानि नवरात्र का त्यौहार 22 सितंबर से चल रहा है। लेकिन त्यौहार पर मिठाई की बढ़ती मांग को देखते हुए नकली व मिलावटी मिठाइयों का धंधा करने वालों की खूब चांदी कट रही है। शहरों से होते हुए इनकी पैठ अब गांवों की चौराहों से लेकर गलियों-चौबारों तक हो गई है।

स्थिति यह है कि गाँवों की चौराहों पर स्थित चाय-पान की दुकानों, यहां तक की किरानों की दुकानों पर भी नकली खोआ और छेना से बनी मिठाइयों की भरमार है। ऊपर से देखने पर यह मिठाईयां असली मिठाइयों से ज्यादा खूबसूरत और लज़ीज़ दिखाई देती हैं, लेकिन इनकी हकीकत कुछ और होती है।

भोले-भाले ग्रामीण इन मिठाइयों से होने वाले दुष्परिणाम से अंजान रहते हैं और कई प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं। वेटरन्स इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भूलन दुबे ने नकली और मिलावटी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मिठाईयों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य,

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से ऐसे दुकानों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने और मिठाईयों के नमूने लेकर जांच कराने की मांग की है, ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि त्यौहारी मौसम में नकली और मिलावटी मिठाईयों की बिक्री अचानक बढ़ जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को शारीरिक और आर्थिक नुकसान होता है। इसीलिए गाँव-शहर के बाजारों में बिकने वाली नकली व मिलावटी मिठाइयों की जांच कर रोक लगाई जाए।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "मिलावटी व नकली मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाए प्रशासन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel