जेएमएम पार्टी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिलाध्यक्ष अरुण सिंह
जेएमएम पार्टी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, राजमहल प्रखंड व नगर कमिटी की बैठक सम्पन्न
राजमहल : प्रखंड के जिला परिषद स्थित विवाह भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की नगर और प्रखंड कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनको सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि झामुमो की संगठन पंचायत स्तर तक गठित है और कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं।
उन्होंने नगर और प्रखंड कमेटी से पंचायत और वार्ड कमेटी का विस्तार करने और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से गरीब, पिछड़ा और अल्पसंख्यक लाभान्वित हो रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ता लाभुकों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने में सहयोग करें। युवा मोर्चा के जिला सचिव मो. मारूफ ने कहा कि संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है और वे संगठन के कार्य और सरकार के कार्य से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं।
बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान, नगर अध्यक्ष मो. आजाद, युवा मोर्चा जिला सचिव मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष संजीव सामू हेंब्रम, जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. नज़रुल इस्लाम, घीसू शेख, जिला सचिव सुरेश टुडू सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "जेएमएम पार्टी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिलाध्यक्ष अरुण सिंह"
Post a Comment